मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को अपराध गोष्ठी में सितंबर महीने में हुए अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई।
पुराने कांडों में की जा रही कार्रवाई पर भी विमर्श में पाया गया कि पुराने कांडों में कार्रवाई की गति काफी धीमी है।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कड़े निर्देश दिए कि पुराने कांडों में भी सभी आरिपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गति को बढ़ाया जाए।
साथ ही दुर्गा पूजा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दी गयी की कोविड गाइडलाइन एवं निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा के त्यौहार को संपादित कराए जाए।
पंचायत चुनाव की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारियों को पंचायत चुनाव के मद्देनजर वारंट के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारियों को कहा गया कि सभी वारंटो को निष्पादित किया जाए और गैर जमानती वारंटियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। वारंट निष्पादन के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
अवर निरीक्षकों एवं सहायक अवर निरीक्षकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जो अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई में ढीले पड़े रहते हैं। वैसे पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन पर शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।
नक्सलियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया एवं नक्सलियों के सक्रिय सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।
अपराध गोष्ठी के दौरान ही मिलने आए आम जनता की समस्या पर विमर्श थाना प्रभारियों की उपस्थिति में किया गया। थाना प्रभारियों को उन मामलों के निपटारे का आवश्यक निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान विजेंद्र कुमार मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय शंकर परीक्षण, आईपीएस पदाधिकारी कपिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर अजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद पूज्य प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विश्रामपुर सुरजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज आलोक टूटी और सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।