पटना: Bihar के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में प्यार और शादी दोनों में एक साथ धोखा देने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।
खबर है कि यहां एक युवक ने एक लड़की से अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) की और फिर इसके ठीक चार दिन बाद अपनी प्रेमिका से भी लव मैरिज (Love Marriage) कर ली।
जब मामले का भंडाफोड़ हुआ तो युवक हवालात पहुंच गया। यह हैरान करने वाला मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना (Mohammadpur Police Station) क्षेत्र के दामुचक का है।
चार दिन पहले हुए विवाह की जानकारी नहीं थी
बताया जा रहा है कि विकास कुमार (30) ने पिछले साल ही 25 अप्रैल को सकरा थाना क्षेत्र की एक युवती से Arrange Marriage की थी और फिर 4 दिन बाद 29 अप्रैल को ही उसने अपनी प्रेमिका से भी शादी रचा ली।
बताया जाता है कि विकास के परिवार वालों को उसके प्रेम प्रसंग (Love Affairs) की कोई जानकारी नहीं थी और प्रेमिका के परिजनों को भी विकास के चार दिन पहले हुए विवाह की जानकारी नहीं लगी थी।
महिला के बयान पर मामला दर्ज कर विकास को गिरफ्तार कर लिया
सामने आया है कि प्रेमिका से शादी के बाद विकास उसे अपने घर से 2 किलोमीटर दूर अघोरिया बाजार के पास अलग किराए के मकान में ले गया और दोनों वहीं रहने लगे।
विकास 15 दिन अपने घर में पहली पत्नी के साथ रहता था और फिर पटना काम के बहाने जाने को कहकर निकल जाता था और 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहता।
इसी बीच पहली पत्नी को उस पर शक होने लगा। इसके बाद पहली पत्नी को जब मामले की जानकारी हुई तो उसने थाने पहुंच कर पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
इसके बाद पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर विकास को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
दूसरी शादी करने और प्रताड़ित करने का भी आरोप
उधर, विकास ने आरोप लगाया है कि मेरी पहली पत्नी का उसके बहनोई के साथ प्रेम प्रसंग है, इसका पता मुझे शादी के बाद लगा, तब से मैं उससे दूर रहने लगा और अपनी स्कूल की दोस्त से शादी कर ली।
काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी दिगंबर कुमार ने बताया कि महिला के बयान पर मामला दर्ज कर अदालत के आदेश के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।
महिला अपने पति पर दूसरी शादी करने और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगा रही है।