Petition Challenging the Election of the Speaker: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है।
पिछली सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया थ। याचिकाकर्ता संतोष हेंब्रम (Santosh Hembram) ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती दी थी।
याचिकाकर्ता ने विधानसभा अध्यक्ष पर चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया था। याचिका में कहा गया था कि रवींद्रनाथ महतो ने चुनाव जीतने के लिए गैरकानूनी तरीकों का इस्तेमाल किया।
विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार और अधिवक्ता शाहबाज अख्तर ने High Court में पक्ष रखा।