आकाश में उड़ रहा था विमान, अचानक खुल गया इमरजेंसी गेट, इसके बाद…

News Aroma Media
1 Min Read

ब्रासीलिया : Brazil के एक यात्री विमान का आपातकालीन दरवाजा (Emergency Door) उड़ान के बीच में हजारों फीट ऊपर हवा में खुल गया, इससे विमान में अफरातफरी मच गई।

मीडिया ने यह जानकारी दी। डेली मेल (Daily Mail) ने बताया कि साओ लुइस (Sao Luis) से सल्वाडोर के लिए उड़ान भरने के 30 मिनट बाद सोमवार को यह घटना हुई।

अधिकारियों ने शुरू कर दी घटना की जांच

सोशल मीडिया पर घटना के एक फुटेज में दिखाया गया है कि Instruments और Luggage Plane के पिछले हिस्से के पास और हैच के पास रखे गए थे, जो अप्रत्याशित रूप से खुल गए।

डेली मेल ने स्थानीय मीडिया वेबसाइट ओ इन्फॉर्मेंट के हवाले से कहा कि विमान में पॉपुलर साउथ अमेरिकन सिंगर टिएरी (South American Singer Tieri) के बैंड के सदस्य भी सवार थे। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article