रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने शुक्रवार को झा ‘हूल दिवस’ (Hul Day) पर संथाल विद्रोह के अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू (Sido-Kanhu), चांद-भैरव तथा फूलो-झानो समेत सभी वीर-वीरांगनाओं को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सभी वीर-वीरांगनाओं को मैं नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति (President) ने अपने संदेश में लिखा है कि इन अमर बलिदानियों ने जनजातीय समाज की अस्मिता, स्वाभिमान और स्वशासन के उद्देश्य से उन्होंने अन्याय व शोषण के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया।
उन सभी जनजातीय भाई-बहनों की शौर्य गाथाएं, भावी पीढ़ियों को सदैव मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।
साथ ही कहा कि ‘हूल दिवस’ पर संथाल विद्रोह के अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव तथा फूलो-झानो समेत सभी वीर-वीरांगनाओं को मैं नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन वीर नायकों को की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इन वीर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि हूल क्रांति के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन।
हूल जोहार! झारखंड के वीर शहीद अमर रहें! जय झारखंड!