पटना: Bihar में नए शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment of Teachers) की प्रक्रिया तेज हो गई है। शिक्षा विभाग को सभी जिलों से शिक्षकों (Teachers) के रिक्त पदों का ब्योरा मिल गया है।
आंकड़ों के कम्पाइलेशन (Compilation) के लिए ही विभाग रविवार को भी खुला रहा। ऐसा इसलिए कि रिक्तियां हासिल करने की 20 अप्रैल की आखिरी तारीख तक 31 जिलों से ही जानकारी विभाग को हासिल हुई।
7 जिलों को भेजा गया कारण बताओ नोटिस
बांका सहित 7 जिलों ने जानकारी नहीं भेजी थी। इन्हें कारण बताओ नोटिस (Notice) भेजा गया और 24 घंटे के भीतर पदों का ब्योरा मांगा गया। रविवार को इन सभी जिलों से भी रिक्तियां आ गई हैं।
इस हिसाब से माध्यमिक विद्यालयों (Secondary Schools) में लगभग 1.22 लाख और प्रारंभिक में लगभग 1 लाख शिक्षकों के पद खाली बताए गए हैं।
रिक्तियों के फाइनल कंपाइलेशन (Final Compilation) के बाद ही सटीक आकलन होगा कि कुल कितने पदों पर बहाली होगी।
खाली पदों के कंपाइलेशन के बाद 5 और स्टेप बाकी
1. रिक्त पदों की प्रशासी पदवर्ग समिति से कर स्वीकृति ली जाएगी।
2. फिर शिक्षकों के रिक्त पदों की मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट जाएगा।
3. कैबिनेट के बाद जिला स्तर पर आरक्षण का रोस्टर क्लियर होगा।
4. रोस्टर क्लीयरेंस के बाद BPSC जाएगा जो वैकेंसी निकालेगा।
5. वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी जिसके आधार पर शिक्षकों का चयन होगा।
कैबिनेट से मंजूरी के बाद नई नियमावली हुई अधिसूचित
10 अप्रैल को विद्यालय अध्यापक नियुक्ति की नई नियमावली (New Rules) कैबिनेट से मंजूरी के बाद उसी दिन अधिसूिचत कर दी गई थी। शिक्षक राज्यकर्मी के रूप में बहाल होंगे।
21 अप्रैल को BPSC और शिक्षा विभाग की हुई बैठक
BPSC से जिला स्तर के शिक्षकों को नियुक्ति से जुड़े मामलों पर 21 अप्रैल को शिक्षा विभाग और BPSC के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। माना जा रहा है सभी प्रक्रिया पूरी कर डेढ़ माह के अंदर वैकेंसी जारी होगी।