डिज्नी कंपनी में नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, अगले हफ्ते बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी छंटनी के बादल छाए हुए हैं। वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Layoffs) में छंटनी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। कंपनी अगले हफ्ते फिर अलग-अलग टीम में

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Walt Disney Layoffs : Entertainment Industry में भी छंटनी के बादल छाए हुए हैं। वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Layoffs) में छंटनी का सिलसिला रुक नहीं रहा है।

कंपनी अगले हफ्ते फिर अलग-अलग टीम में से 15 फीसदी कर्मचारियों (Employees) की छंटनी की प्लानिंग कर रही है। कंपनी Entertainment Division से भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है।

डिज्नी कंपनी में नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, अगले हफ्ते बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की जाएगी नौकरी- The process of retrenchment is not stopping in the Disney company, next week the employees will be fired on a large scale

इन टीमों पर पड़ेगा छंटनी का असर

Live Mint में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी का असर TV, फिल्म, थीम पार्क (Theme Park) और कॉरपोरेट पोजिशन पर काम करने वाले लोगों पर भी पड़ने वाला है।

कंपनी ने उन सभी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली है, लेकिन अभी तक उनके नाम सार्वजनिक (Public) नहीं किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Disney 24 अप्रैल तक प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे देगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

डिज्नी कंपनी में नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, अगले हफ्ते बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की जाएगी नौकरी- The process of retrenchment is not stopping in the Disney company, next week the employees will be fired on a large scale

क्यों छंटनी कर रहा Disney?

Disnep ने फरवरी में ही यह ऐलान किया था कि वह 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। गौरतलब है कि कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,20,000 है।

ऐसे में 7,000 Employees  की छंटनी करके कंपनी अपनी कुल खर्च में 5.5 बिलियन डॉलर की कटौती करने की प्लानिंग (Planning) कर रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ समय में Disney की Income में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी को नवंबर 2022 में कुल 1.47 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था।

इसके बाद से ही इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब इगर (Bob Iger) ने कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी का प्लान बनाया था। Disnep के अलावा Comcast Corp, NBCUniversal, Warner Bros Discovery Inc और Paramount Global सभी ने हाल फिलहाल में Cost Cutting करने के लिए छंटनी का फैसला किया है।

डिज्नी कंपनी में नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला, अगले हफ्ते बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की जाएगी नौकरी- The process of retrenchment is not stopping in the Disney company, next week the employees will be fired on a large scale

EY भी कर रही छंटनी

Disney के अलावा दुनिया की दिग्गज लीगल फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst and Young Layoffs) ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है। कंपनी अपने कुल WorkForce में से 5 फीसदी छंटनी करनी जा रही है।

इसमें करीब 3,000 लोगों पर असर पड़ेगा। हालांकि कंपनी की ताजा छंटनी का असर भारत (India) में काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा। कंपनी अमेरिका (America) में यह छंटनी करने जा रही है।

Ernst & Young, Disney जैसी कंपनियों के अलावा Meta, Google, Amazon, Microsoft आदि जैसी कई दिग्गज कंपनियों ने अपने खर्च को कम करने के लिए कई राउंड कर्मचारियों की छंटनी की है।

Share This Article