Apple : इस ब्रांड ने अपने Products से लोगो को अपना दीवाना बना दिया हैं। Apple के हर प्रोडक्ट में कुछ न कुछ खास होता है। अब Apple AirPods में नए फीचर्स शामिल करने जा रहा है।
AirPods को नया रूप मिलने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स हेल्थ फीचर्स (Users Health Features) चेक कर सकेंगे।
इसके लिए iOS 17 का सपोर्ट मिलेगा। AirPods में यूजर्स अपनी Body का तापमान और सुनने की क्षमता (Hearing Health) चेक कर सकेंगे।
Type USB-C सपोर्ट करेगे AirPods
ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने बताया है कि ऐपल के न्यू हेडफोन (New Headphones) में Type USB-C पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कंपनी न्यू AirPods Pro और AirPods Max models को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
पहले से Audiograms का सपोर्ट मौजूद
AirPods में पहले से Audiograms का सपोर्ट मौजूद है। Audiograms के चलते Airpods ये पता करते हैं कि कब आपकी सुनने की क्षमता कमजोर हो सकता है और वह ऑटोमैटिक ऑटोट्यून (Automatic Autotune) करती है। अभी यूजर्स Audiograms जनरेट करने के लिए app Mimi का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दुसरे AirPods में ये खूबी मौजूद
AirPods के Audiograms जैसा फीचर्स अन्य ब्रांड के इयरबड्स (Earbuds) में भी मौजूद है। Jabra Elite 75t में साल 2020 में इस फीचर्स को MySound नाम देकर शामिल किया था। इसमें अलग-अलग टोन के Option मौजूद हैं।