देश में रिकवरी रेट बढ़कर 94.98 प्रतिशत पहुंचा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 98 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 71 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 98,84,100 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में 336 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,43,355 तक पहुंच गई है।

सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,52,586 एक्टिव मरीज हैं।

राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 93,88,159 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.98 प्रतिशत हो गया है।

देश में 24 घंटे में 08 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 08 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

आईसीएमआर के मुताबिक 13 दिसम्बर को 08,55,157 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 15,45,66,990 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share This Article