सामने आई फिल्म ‘सेल्फी’ की रिलीज डेट, अतरंगी अवतार में नजर आए अक्की

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfie) चर्चा में है।

प्यार ,रोमांस (Romance) और रहस्य (Mystery) से भरपूर इस फिल्म के जरिये अक्षय और इमरान पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे।

वहीं फिल्म में फीमेल लीड में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी नजर आयेंगी। मंगलवार को इस फिल्म से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट (Latest Update) सामने आई है, जिसमे फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट (Release Date) का खुलासा किया है।

Selfie

 

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रैक पैंट के साथ शर्टलेस अक्षय

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर सेल्फी से अपना लुक शेयर (Share) करते हुए फिल्म की रिलीज डेट (Release Date) से पर्दा उठाया है।

शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार बिल्कुल अतरंगी अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रैक पैंट (Track Pants) के साथ शर्टलेस अक्षय (Shirtless Akshay) ने ऊपर से रंग-बिरंगी फरवाली जैकेट कैरी की है और कार के ऊपर चढ़कर बैठे हुए दिख रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा-‘गर्मी, नमी और फॉक्स (Fox) फर…सब चलेगा. बस काम कर, काम कर…सेल्फी के लिए नए गाने की शूटिंग (Shooting) कर रहा हूं। आपसे 24 फरवरी को सिनेमा घरों में मिलता हूं।’

Selfie

फिल्म 24 फरवरी,2023 को होगी रिलीज

फिल्म ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक होगी। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की कहानी एक पुलिस वाले और सुपरस्टार पर आधारित है।

पुलिस वाला स्टार (Police Wala Star) का प्रशंसक होता है, लेकिन जब स्टार पुलिस वाले और उसके परिवार के साथ तस्वीर लेने से इंकार करता है, तो दोनों आपस में भिड़ जाते हैं।

Selfie

यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।फिल्म के हिंदी रीमेक सेल्फी धर्मा प्रोडक्शन (Production) के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। यह फिल्म 24 फरवरी,2023 को रिलीज होगी।

Share This Article