धनबाद: सरकारी स्कूलाें के शिक्षकाें काे ऑक्सीजन सिलिंडर की सुरक्षा से लेकर आपूर्ति तक की ज़िम्मेदारी दी गयी है।
इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने आदेश जारी किया है।
इसमें उपायुक्त ने कहा है कि सरकारी अस्पतालाें में स्थित ऑक्सीजन प्लांट की पूरी सुरक्षा जरूरी है।
इसके साथ ही 250 व 300 डी टाइप ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति का भी निर्देश है।
आपूर्ति के साथ जरूरत अनुसार सिलिंडर की रिफीलिंग संबंधित एजेंसी करेगी।
ऐसे में ऑक्सीजन आपूर्ति व समय पर रिफीलिंग काे लेकर शिक्षकाें की संबंधित एजेंसियाें में दंडाधिकरी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है।
एसियाटिक गैसेज रांगाबांध जंगलपुर गाेविंदपुर में उउवि गाेसाइडीह के विजय श्रीवास्तव, प्लस टू उवि गाेविंदपुर के राम विलास, प्राे बालिका उवि के अशाेक कुमार श्रीवास्तव प्रतिनियुक्त किए गए हैं।