पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से मैट्रिक परीक्षा (Matriculation Examination) का परिणाम तैयार कर लिया गया है।
बुधवार को यह परिणाम (Result) जारी हो भी सकता था, लेकिन टाल दिया गया। गुरुवार को Ram Navami के दिन भी परिणाम जारी नहीं होगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) की ओर से दी गई मियाद के अंतिम दिन, यानी शुक्रवार 31 मार्च को रिजल्ट जरूर जारी हो जाएगा।
इंटर परीक्षा (Inter Exam) की तरह ही मैट्रिक का परिणाम भी शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Pro. Chandrashekhar) जारी करेंगे।
शुक्रवार को सुबह लौटेंगे पटना
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Pro. Chandrashekhar) बुधवार शाम करीब 4 बजे अपने विधानसभा (Assembly) क्षेत्र मधेपुरा रवाना हुए। वहां वह शुक्रवार को सुबह पटना (Patna) लौटेंगे।
इसके बाद Bihar Board की सहूलियत को देखते हुए शुक्रवार को रिजल्ट (Result) जारी किया जाएगा। दोपहर बाद तीन बजे की जगह परिणाम देने का समय थोड़ा पहले का भी हो सकता है।
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मधेपुरा (Madhepura) निकलने से पहले इस बात की पुष्टि की कि 31 मार्च को परिणाम जारी हो जाएगा। दोबारा मधेपुरा जाना पड़ा तो जाएंगे, लेकिन परिणाम जारी करने के लिए वह 31 मार्च को मधेपुरा से पटना जरूर आ जाएंगे।
31 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा परिणाम भी जारी करने का लक्ष्य
परीक्षा परिणाम (Exam Result) जारी करने से पहले की अंतिम प्रक्रिया बिहार बोर्ड रविवार को पूरा कर चुका है। पिछले हफ्ते के अंतिम तीन दिनों में टॉपर्स वेरीफिेकेशन (Toppers Verification) की प्रक्रिया पूरी की गई।
लगभग 250 परीक्षार्थियों को Verification के लिए बुलाकर 100 सवालों में से औसतन 10 सवाल कहीं से पूछे गए थे। इससे पहले परीक्षार्थियों की पहचान उनके Record से मिलाने की भी प्रक्रिया हुई और हैंडराइटिंग (Handwriting) का भौतिक सत्यापन उनकी उत्तर पुस्तिकाओं से भी किया गया था।
Bihar Board ने रिकॉर्ड पांचवी बार सबसे पहले इंटर परीक्षा का रिजल्ट इस बार जारी किया था। उसी दिन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में कहा था कि 31 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा परिणाम (Matric Result) भी जारी करने का लक्ष्य है।