रांची: मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर आयुक्त की जन विरोधी मानसिकता के कारण मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक नहीं हो पाई।
पूर्व में समीक्षा बैठक की लिखित सूचना देने के बाद भी समीक्षा बैठक में न तो नगर आयुक्त आए और न ही स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी।
आशा लकड़ा ने बताया कि मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी लेकिन नगर आयुक्त लगातार मेयर के निर्देशों को दरकिनार कर नगर निगम में अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
अरगोड़ा चौक के समीप एवं कुंज विहार कॉलोनी में बारिश के पानी से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
अरगोड़ा चौक के समीप जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए रांची नगर निगम के अभियंताओं मुख्य सड़क के किनारे ह्यूम पाइप बिछाया। अब जुडको के अभियंता नाली का निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुंज विहार कॉलोनी में स्थानीय लोगों के घर मे नाली का दूषित पानी प्रवेश कर रहा है।
शहर की स्थित नारकीय हो गई है। सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं। रांची नगर निगम के अधिकारियों ने सफाई का काम कर रही एजेंसियों (एम/एस जोंटा और एम/एस सीडीसी ) को निगम का दामाद बनाकर रखा है।
रांची नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में निगम के ट्रैक्टर्स से कूड़े का उठाव किया जा रहा है, जबकि बिना काम किए डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव का कार्य कर रही एजेंसी को मोटी राशि का भुगतान किया जा रहा है।