शुरू हुई कंगना के भाई की शादी की रस्में, गुरुवार को जाएंगी जगत अम्बिका मंदिर

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

उदयपुर: सिने अभिनेत्री कंगना राणावत के भाई अक्षत की शादी उदयपुर में हो रही है। शादी की रस्में बुधवार सुबह गणपति स्थापना के साथ शुरू हुईं। फेरे गुरुवार को होंगे।

गुरुवार को ही कंगना राणावत के उदयपुर जिले के जगत स्थित अम्बिका माता मंदिर जाने का कार्यक्रम है। अम्बिका माता को कंगना का परिवार अपनी कुलदेवी मानता है।

यह मंदिर ‘राजस्थान का खजुराहो’ भी कहलाता है।

बुधवार को होटल लीला पैलेस में मेहंदी की रस्म के कार्यक्रम हो रहे हैं।

होटल में फूलों से सजावट कर राजस्थानी लुक दिया गया है। शादी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह भी मेहमानों का आना जारी रहा। कंगना की बहन रंगोली शादी से जुड़े वीडियो अपनी टाइम लाइन पर पोस्ट कर रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बुधवार रात को होने वाला पूरा आयोजन राजस्थानी थीम पर रखा गया है। इसमें बाड़मेर से भी राजस्थानी कलाकार बुलाए गए हैं जो लोक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में राजस्थानी रंग भरेंगे।

Share This Article