सितंबर से ही शुरू हो सकती है बिजली बिल माफी योजना, की जा रही तैयारी

बकाया बिजली बिल माफी योजना सितंबर माह से ही शुरू हो सकती है। इसको लेकर JBVNL संकल्प का प्रारूप बना रहा है। प्रारूप जारी

Digital News
1 Min Read

Electricity Bill Waiver Scheme : बकाया बिजली बिल माफी योजना (Electricity Bill Waiver Scheme) सितंबर माह से ही शुरू हो सकती है। इसको लेकर JBVNL संकल्प का प्रारूप बना रहा है। प्रारूप जारी होते ही यह राज्यभर में लागू हो जायेगा और उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते हैं।

बताया गया कि विभाग अगले सप्ताह तक संकल्प जारी कर देगा। सरकार चाहती है कि सितंबर माह में ही बिल माफी योजना धरातल पर उतरी जाये।

इस योजना का लाभ वैसे उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो 1200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे।

ऐसे उपभोक्ताओं का पुराना बिजली बिल माफ कर दिया जायेगा। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब 39 लाख है। इससे JBVNL को 3,584 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

राज्य सरकार यह राशि JBVNL को बतौर सब्सिडी उपलब्ध कराएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article