Haryana School Bus Accident : गुरुवार को हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ (Mahendragadh) में चलते चलते अचानक स्कूल बस (School Bus) पलट गई हादसे में अब तक 8 बच्चों की जान जा चुकी है।
5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
3 अन्य ने अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में लापरवाही एक बड़ी वजह है।
पहला सवाल तो यही है कि आखिर ईद (Eid) के दिन जब सरकारी छुट्टी थी तो फिर स्कूल क्यों खोला गया।
महेंद्रगढ़ के SP अर्श वर्मा ने बताया कि इस स्कूल बस को चलाने वाले ड्राइवर (Driver) को अरेस्ट कर लिया गया है।
GL पब्लिक स्कूल की जिस बस के साथ हादसा हुआ, उसमें करीब 30 बच्चे सवार थे।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला रहा है कि बस किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक (Overtake) कर रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।
मौके पर हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा (Seema Trikha) पहुंची हैं।
घायल छात्रों में से कुछ ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ड्राइवर ने शराब पी (Drunk) हुई थी।
एक बच्चे ने कहा, ‘ड्राइवर ने पी रखी थी और बस की रफ्तार 120 से ज्यादा कर रखी थी। इसी के चलते संतुलन बिगड़ गया।’
बच्चों को जिस निहाल अस्पताल (Nihal Hospital) में एडमिट कराया गया, उसके डॉक्टर रवि कौशिक ने कहा कि यहां 20 बच्चों को लगाया था। इनमें से कुछ को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
SP अर्श वर्मा ने बताया कि फिलहाल ड्राइवर का मेडिकल कर रहे हैं। इससे पता चलेगा कि उसने शराब पी थी या नहीं। हम बस के कागज भी चेक कर रहे हैं।
फिलहाल स्कूल के मैनेजमेंट से बात हो रही और तय किया जाएगा कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है।