कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की इस वजह से की गई हत्या, हत्यारों ने किया बड़ा खुलासा

News Update
4 Min Read

रूस: यह बात से पूरी दुनिया परिचित है कि Corona पूरी दुनिया में किस तरह से अपना कोहराम मचा रखा था। इसी बीच कई साइंटिस्ट (Scientist) और डॉक्टर (Doctor) उसके वैक्सीन (Vaccine) ढूंढने में लगे थे ताकि वह दुनिया को बचा सके उन्हें एक नई जिंदगी दे सके।

लेकिन दुनिया को पहली वैक्सीन स्पूतनिक -V (Vaccine Sputnik-V) तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे बोतिकोव (Andrey Botikov) की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी गई है।

यह घटना शनिवार की है अब आरोपी को इस मामले में दोषी माना गया है। पुलिस (Police) के अनुसार 29 वर्षीय युवक बहस के दौरान उनका गला घोट कर भाग गया।

हत्या की जांच कर रहे रूसी जांच प्राधिकरण समिति ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हत्या के दोषी पर पहले से ही गंभीर आरोपों का रिकॉर्ड (Record) दर्ज है।

कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की इस वजह से की गई हत्या, हत्यारों ने किया बड़ा खुलासा The scientist who made the corona vaccine was killed because of this, the killers made a big disclosure

- Advertisement -
sikkim-ad

अपराधी को 2 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया

रूसी मीडिया (Russian Media) के मुताबिक शनिवार को रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पूतनिक-V बनाने में मदद करने वाले वैज्ञानिकों में से एक आंद्रे (Andre) की राजधानी मॉस्को (Moscow) में उनके अपार्टमेंट (Apartment) में बेल्ट से गला घोट कर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने हत्या के कुछ घंटे के भीतर एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उसे दोषी माना गया रूसी एजेंसियों के अनुसार संदिग्ध ने Moscow के खोरोशोवो जिला न्यायालय में अदालत के समक्ष अपना दोष स्वीकार कर लिया है और न्यायालय ने दोषी को 2 मई तक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है।

27 वर्षीय आंद्रे गामलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स (Gamliya National Research Center for Ecology and Mathematics) में सीनियर रिसर्चर के रूप में काम कर रहे थे।

कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की इस वजह से की गई हत्या, हत्यारों ने किया बड़ा खुलासा The scientist who made the corona vaccine was killed because of this, the killers made a big disclosure

बहस के दौरान अपराधी ने गले दबाकर की हत्या

समाचार एजेंसी T.A.S.S के अनुसार रूसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि वैज्ञानिक आंद्रे की हत्या आपसी झगड़े में बहस के दौरान हुई। यह घरेलू अपराध है।

जांच एजेंसी के अनुसार 2 मार्च को Moscow स्थित एक अपार्टमेंट में बहस के दौरान 29 वर्षीय युवक अलेक्सी ने बेल्ट से गला दबाकर वैज्ञानिक आंद्रे की हत्या कर दी।

इसका नाम पहले से गंभीर अपराधों के मामले में दर्ज है। दोषी को रूसी आपराधिक संहिता के अनुच्छेद 105 के तहत 15 साल तक की जेल हो सकती है। फिलहाल उसे 2 मई तक के लिए पुलिस अपनी कस्टडी में रखे हुए हैं।

कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की इस वजह से की गई हत्या, हत्यारों ने किया बड़ा खुलासा The scientist who made the corona vaccine was killed because of this, the killers made a big disclosure

2021 में राष्ट्रपति से हो चुके हैं सम्मानित

वायरोलॉजिस्ट आंद्रे (Virologist Andre) रूसी राष्ट्रपति (Russian President) पुतिन ने 2021 में कोविड-19 पर काम के लिए ऑर्डर ऑफ द फादर लैंड अवार्ड (Order of the Fatherland Award) से सम्मानित किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक आंद्रे 18 वैज्ञानिकों में शामिल थे जिन्होंने 2020 में वैज्ञानिक का पहला पंजीकृत वेक्टर वैक्सीन स्पूतनिक -V तैयार किया था एक एडिनोवायरस वायरल वेक्टर है इस वैक्सीन को रूस में गामलिया रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी (Research Institute of Epidemiology and Microbiology) ने विकसित किया था।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्पूतनिक -V को 11 अगस्त 2020 को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजीकृत किया था। जिसे बाद में पूरे दुनिया में कोरोनावायरस की वैक्सीन के तौर पर एक्सपोर्ट किया गया।

Share This Article