दुमका: जेल गेट पर फायरिंग (Jail Gate Firing ) करने वालों की तलाश के लिए DSP विजय कुमार व SDPO नूर मुस्तफा अंसारी की अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
हर पदाधिकारी को अलग अलग जांच का दायित्व दिया गया है। इस मामले में फॉरेंसिक की टीम (Forensic Team) भी जांच करने दुमका आई थी।पर यह कदम उठाया गया है।
अमन सिंह को सुरक्षा व प्रशासनिक कारणों से शिफ्ट किया गया
बताते चलें कि गोली चलाने वालों ने अमन के नाम का एक पत्र भी जेल परिसर (Prison Complex) में फेंका था। पत्र में अमन को जेल में सारी सुविधाएं देने की बात कही गई थीं।
इस मामले में संतरी के बयान पर नगर थाना की पुलिस ने तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, काराधीक्षक, केंद्रीय जेल सत्येंद्र चौधरी ने कहा कि कैदी अमन सिंह (Aman Singh) को सुरक्षा व प्रशासनिक कारणों से शिफ्ट किया गया। उसे धनबाद मंडल कारा से दुमका जेल लाया गया था।