बंगाल में सुरक्षा का इंतजाम ऐसा हो कि लोग बिना डरे मतदान करें: अधीर रंजन चौधरी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का घमासान अपने चरम पर है। चुनाव आयोग ने इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया।

इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हमने चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान सुरक्षा का इंतजाम ऐसा हो कि लोग बिना डरे चुनाव में भाग ले सकें।

इसलिए चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे।

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान होगा और दो मई को नतीजों का एलान होगा।

 राजनीतिक दृष्टि से सबसे संवेदनशील माने जाने वाले बंगाल में आयोग ने आठ चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है, जो राज्य में अब तक का सबसे लंबा चुनाव होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले यहां सात चरणों में चुनाव कराए गए हैं। इधर, असम में तीन चरणों में चुनाव होंगे।

जबकि तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक-एक चरण में ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।

चुनावों के एलान के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बंगाल सहित चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों का एलान करते हुए भरोसा दिया कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होंगे।

साथ ही सुरक्षा के भी पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच उन्होंने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उठाए गए जरूरी एहतियाती कदमों की भी जानकारी दी।

इसमें वोटरों के लिए मास्क जरूरी होगा।

साथ ही सभी राज्यों में पुख्ता सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष पुलिस पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है।

Share This Article