MLA Abbas Ansari Under CCTV : मऊ (Mau) विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) की सुरक्षा (Security) के लिए अब कड़ी व्यवस्था और निगरानी होगी।
विधायक के वकील लियाकत अली ने अब्बास अंसारी की जान का खतरा बताया है।
इसके बाद अब न्यायालय ने कासगंज जेल (Kasganj Jail) अधीक्षक को आदेश दिया है कि अब्बास अंसारी के खाने की जांच की जाएगी और सुरक्षा CCTV कैमरे की निगरानी से की जाएगी।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि Abbas Ansari के खाने से लेकर मेडिकल (Medical) तक हर चीज पर कड़ी नजर रखी जाए।
गौरतलब है कि अब्बास अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बीते 6 अप्रैल को एक मुकदमे में पेशी के दौरान अब्बास अंसारी ने गाजीपुर CJM को VC से पेशी के दौरान कासगंज जेल में जेल अधिकारियों की मिली भगत से जहर देकर मारा जा सकता है।
उसने बताया कि मनोज राय हत्याकांड (Manoj Rai Murder Case) में आरोपी अफरोज उर्फ चुन्नू पहलवान भी गाजीपुर जेल (Gazipur Jail) में बंद है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाया है, वो उसरी चट्टी कांड में बृजेश सिंह के खिलाफ गवाह भी है और उसे जेल से अदालत पेशी पर दो सिपाही ही मात्र पैदल जेल ले जाते हैं, मुझे जेल में जहर भी दिया जा सकता है, मेरे साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है।