दिल्ली से लौटे CM नीतीश की मुस्कान ने बता दिया सब कुछ, जानिए विपक्षी एकता पर क्या बोले

विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली गुरुवार को समाप्त हो गया है। गुरुवार की शाम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना पहुंचे। उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

Central Desk
3 Min Read
#image_title

पटना : विपक्षी पार्टियों (Opposition Parties) को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का दिल्ली (Delhi) गुरुवार को समाप्त हो गया है। गुरुवार की शाम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना (Patna) पहुंचे।

उनके साथ JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी साथ में थे। पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की। मुस्कुराते हुए कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, सब कुछ ठीक हो रहा है।

कहा कि सभी लोगों को मालूम है कि मुलाकात हमारी हुई है। कोई नई बात नहीं है। सब लोग जानते हैं। बैठकर बातचीत कर चुके हैं।

दिल्ली से लौटे CM नीतीश की मुस्कान ने बता दिया सब कुछ, जानिए विपक्षी एकता पर क्या बोले- The smile of CM Nitish who returned from Delhi told everything, know what the opposition said on unity

बहुत पार्टियों से हुई बातचीत

नीतीश कुमार ने कहा हम लोग का प्रयास एकजुटता का है और सब लोगों ने अपना Statement दे दिया है। हम गए, बहुत पार्टियों से बातचीत हुई है और बाकी अन्य पार्टियों के साथ चर्चा हो रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद एकजुट होना है इस पर निर्णय लिया जाएगा। उसी में हम लगे हुए हैं। सब लोगों से जो बातचीत हुई है, सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दिया ही है। एक पक्ष में सब लोग बोल रहे हैं।

दिल्ली से लौटे CM नीतीश की मुस्कान ने बता दिया सब कुछ, जानिए विपक्षी एकता पर क्या बोले- The smile of CM Nitish who returned from Delhi told everything, know what the opposition said on unity

BJP पर साधा निशाना

BJP की ओर से सवाल उठाए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि क्या मतलब है कौन क्या सवाल उठाता है। इससे हमको क्या लेना-देना है। वह (BJP नेता) क्या-क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब है। उन लोगों को तो बोलना इसलिए है कि खूब छपते रहें। कोई काम करते हैं क्या?

दिल्ली से लौटे CM नीतीश की मुस्कान ने बता दिया सब कुछ, जानिए विपक्षी एकता पर क्या बोले- The smile of CM Nitish who returned from Delhi told everything, know what the opposition said on unity

CM नीतीश की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात

बता दें कि बिहार के CM नीतीश कुमार 11 अप्रैल (मंगलवार) को दिल्ली (Delhi) गए थे। अगले दिन 12 अप्रैल यानी बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से उन्होंने मुलाकात की थी।

इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।

राहुल गांधी ने कल (बुधवार) स्टेटमेंट दिया था कि यूपीए में सबका स्वागत है, लेकिन अभी भी कई पार्टियां हैं जिनका स्टैंड अलग है।

Share This Article