पटना : विपक्षी पार्टियों (Opposition Parties) को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का दिल्ली (Delhi) गुरुवार को समाप्त हो गया है। गुरुवार की शाम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना (Patna) पहुंचे।
उनके साथ JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी साथ में थे। पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की। मुस्कुराते हुए कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, सब कुछ ठीक हो रहा है।
कहा कि सभी लोगों को मालूम है कि मुलाकात हमारी हुई है। कोई नई बात नहीं है। सब लोग जानते हैं। बैठकर बातचीत कर चुके हैं।
बहुत पार्टियों से हुई बातचीत
नीतीश कुमार ने कहा हम लोग का प्रयास एकजुटता का है और सब लोगों ने अपना Statement दे दिया है। हम गए, बहुत पार्टियों से बातचीत हुई है और बाकी अन्य पार्टियों के साथ चर्चा हो रही है।
इसके बाद एकजुट होना है इस पर निर्णय लिया जाएगा। उसी में हम लगे हुए हैं। सब लोगों से जो बातचीत हुई है, सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दिया ही है। एक पक्ष में सब लोग बोल रहे हैं।
BJP पर साधा निशाना
BJP की ओर से सवाल उठाए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि क्या मतलब है कौन क्या सवाल उठाता है। इससे हमको क्या लेना-देना है। वह (BJP नेता) क्या-क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब है। उन लोगों को तो बोलना इसलिए है कि खूब छपते रहें। कोई काम करते हैं क्या?
CM नीतीश की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात
बता दें कि बिहार के CM नीतीश कुमार 11 अप्रैल (मंगलवार) को दिल्ली (Delhi) गए थे। अगले दिन 12 अप्रैल यानी बुधवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से उन्होंने मुलाकात की थी।
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।
राहुल गांधी ने कल (बुधवार) स्टेटमेंट दिया था कि यूपीए में सबका स्वागत है, लेकिन अभी भी कई पार्टियां हैं जिनका स्टैंड अलग है।