मुंबई: फिल्म ‘RRR‘ ने इस साल का Oscar Award जीतकर इतिहास (History) रच दिया है। इस Film के गाने ‘Natu Natu’ ने पूरी दुनिया के दर्शकों को दीवाना बना दिया है।
Social Media पर Viral हो रहे इस गाने पर अब कई लोग रील और Video बना रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक Video वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/Nenavat_Jagan/status/1634359257666846722?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1634359257666846722%7Ctwgr%5E4b921cc7a2100d266a6c22e0149f0e0475350d02%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fajab-gajab%2Famerican-policemen-got-intoxicated-by-singing-natu-natu-danced-fiercely-5532407.html
ये Viral Video अमेरिका का बताया जा रहा है। इस Video में अमेरिकी पुलिसकर्मी (American Policeman) ‘नाटू नाटू’ गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के Oscar Award जीतने के बाद ये Video वायरल हो रहा
लोगों का फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर डांस करने का Vido वायरल हो रहा है। Oscar Ceremony से पहले नेनावत जगन ने इस Video को Twitter पर शेयर किया है।
हालांकि फिल्म के Oscar Award जीतने के बाद ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस Video में पुलिस गाने पर Dance करती नजर आ रही है।
इस Video को 2 लाख से ज्यादा Views मिल चुके हैं। इस Video को 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। Video के वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।