गढ़वा: भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग (Bhawnathpur-Kharaundhi Main Road) पर गुरुवार की रात रोहिनियां गांव (Rohiniyan Village) के समीप एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिससे चालक समेत उसपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों में धुरकी के गनियारी कला निवासी चालक रवि पटेल, विपिन कुमार लहरा और दिनेश कुमार लोहरा शामिल हैं।
स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचाया गया।
बारात जा रहे थे सभी युवक
बताया जा रहा है कि सभी बोलेरो पर सवार होकर बाराती गनियारी कला से खरौंधी अंधरी में जा रहे थे इसी दौरान बोलेरो की गति तेज होने के कारण रोहिनियां गांव के समीप बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
वहीं घटना की जानकारी पाकर भवनाथपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर लिया।