खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) केंद्र सरकार (Central Government) की विकास योजनाओं में अड़ंगा डाल रही है।
राज्य सरकार के रवैये के कारण केंद्र की योजनाएं समय पर धरातल पर नही उतर रही हैं और इसका समुचित लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल रही है।
प्रधानमंत्री के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे
उन्होंने कहा कि राज्य में बालू की तस्करी चरम पर है लेकिन कोई व्यक्ति ट्रैक्टर से अपने काम के लिए बालू ले जाए तो उस पर दस तरह के केस डाल दिये जाते हैं।
अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार की जिम्मेवारी है कि वह स्कूल भवनों का निर्माण कराए लेकिन राज्य की हेमंत सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।
अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सकंल्प लें कि प्रधानमंत्री के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।