शेयर बाजार ने किया बूम, इतना लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति…

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) शुक्रवार 16 जून को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए।

Sensex जहां 466 अंकों की उछाल के साथ 63,384.58 अंक पर बंद हुआ। वहीं Nifty बढ़कर 18,800 के स्तर के पार बंद हुए।

यह Sensex और निफ्टी का 1 दिसंबर 2022 के बाद का अबतक का रिकॉर्ड स्तर है। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल (Financial) और कैपिटल गुड्स शेयरों में देखने को मिली।

हालांकि दूसरी ओर आईटी और रियल्टी शेयरों में कमजोरी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट (Broder Market) में भी आज तेजी देखी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.71% और 0.76% की बढ़त के साथ बंद हुए।

Nifty 0.74 फीसदी की तेजी

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 466.95 अंक या 0.74 फीसदी बढ़कर 63,384.58 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 137.90 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 18,826 के स्तर पर बंद हुआ।

16 जून को बढ़कर 292.73 लाख करोड़ रुपये

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 जून को बढ़कर 292.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 15 जून को 290.71 लाख करोड़ रुपये था।

इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.02 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.02 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Share This Article