शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़…

बीच में कुछ देर के लिए खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना बढ़ा कि बाजार में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई

News Aroma Media
6 Min Read

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Global Market) में मची भगदड़ का असर आज लगातार तीसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में गिरावट के रूप में नजर आया। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी।

बीच में कुछ देर के लिए खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना बढ़ा कि बाजार में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ गई।

हालांकि आज का कारोबार खत्म होने थोड़ा पहले हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों सूचकांक निचले स्तर से कुछ हद तक रिकवर करने में सफल रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.82 प्रतिशत और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह एनर्जी, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर (Energy, Automobile and Infrastructure Sectors) के शेयर भी दबाव में कारोबार करते नजर आए।

दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल और यूटिलिटी सेक्टर (Pharmaceutical and Utility Sector) से जुड़े शेयरों में मामूली खरीदारी होती नजर आई। राहत की बात यही रही की मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी होती रही, जिससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिन भर के कारोबार के बाद BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स (Smallcap index) ने 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में आई जोरदार गिरावट के कारण BSE में लिस्टेड कंपनियों (Listed Companies) का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन घट कर 302.32 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़...-The stock market fell for the third consecutive day, investors lost Rs 1 lakh crore.

2,029 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 303.33 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह आज के कारोबार से शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में कुल 3,715 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,793 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,768 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई। इसके अलावा 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए।

NSE में आज 2,029 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active Trading) होती रही। इनमें से 1,025 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 1,004 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह निफ्टी (Nifty) के 50 शेयरों में से 11 शेयर तेजी के साथ और 39 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 बढ़त के साथ हरे निशान में और 24 कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़...-The stock market fell for the third consecutive day, investors lost Rs 1 lakh crore.

19,463.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत

BSE का सेंसेक्स आज 231.96 अंक की कमजोरी के साथ 65,550.82 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 65,820.82 अंक तक पहुंचा लेकिन इसके बाद बिकवाली (Sold Out) का दबाव बन जाने की वजह से इसमें लगातार गिरावट आती चली गई।

शाम 3 बजे तक ये सूचकांक बिकवाली के दबाव की वजह से 819.70 अंक टूट कर 64,963.0 अंक तक पहुंच चुका था। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने निचले स्तर से करीब 275 अंक की रिकवरी करके 542.10 अंक की कमजोरी के साथ 65,240.68 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

Sensex की तरह ही NSE के निफ्टी ने 62.80 अंक की कमजोरी के साथ 19,463.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक छलांग लगा कर 19,537.65 अंक तक पहुंचा।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़...-The stock market fell for the third consecutive day, investors lost Rs 1 lakh crore.

टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए

इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक (index) ने भी गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये सूचकांक 230.10 अंक गिर कर 19,296.45 अंक तक पहुंच गया लेकिन आखिरी आधे घंटे में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से 85 अंक से अधिक की रिकवरी करके 144.90 अंक की गिरावट के साथ 19,381.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़...-The stock market fell for the third consecutive day, investors lost Rs 1 lakh crore.

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market) के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 2.39 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.56 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.41 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 0.97 प्रतिशत और इंफोसिस 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

दूसरी ओर UPL 3.02 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.52 प्रतिशत, ICICI बैंक 2.22 प्रतिशत, ONGC 2.19 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 2.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Share This Article