नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई और एनएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांकों ने आज ऊंचाई के नए शिखर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती रिकॉर्ड कायम करने के बाद इन दोनों सूचकांकों ने कारोबार के दौरान लगातार आगे बढ़ते हुए ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया।
सेंसेक्स ने आज ऊंचाई का एक और कीर्तिमान कायम करते हुए 61 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने रिकॉर्ड हाई लेवल पर ओपनिंग का भी नया रिकॉर्ड कायम किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 351.77 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 61,088.82 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 422.43 अंक की उछाल के साथ 61,159.48 अंक के ऑल टाइम हाई के नए लेवल पर पहुंच गया।
हालांकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को कारोबार शुरू होने के आधे घंटे बाद ही टॉप लेवल से 145.25 अंक नीचे गिरा कर 61,014.23 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।
लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली ने एक बार फिर सेंसेक्स को गति दे दी और सेंसेक्स ऊपर की ओर बढ़ने लगा। शेयर बाजार के अभी तक के कारोबार में लगातार खरीद बिक्री का दौर बना हुआ है।
जिसकी वजह से सेंसेक्स कभी ऊपर तो कभी नीचे की गति बनाए हुए है। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 11 बजे सेंसेक्स 394.55 अंक की मजबूती के साथ 61,131.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 111.10 अंक की मजबूती के साथ 18,272.85 अंक के रिकॉर्ड लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की।
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी में भी शुरुआती 1 घंटे तक लगातार शेयर बाजार में हो रही खरीद बिक्री के कारण कभी ऊपर तो कभी नीचे की गति बनी रही।
लेकिन सुबह 10:15 बजे के बाद शुरू हुई तेज लिवाली के कारण निफ्टी भी तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ने लगा। खरीदारी में आई इस तेजी के कारण दोपहर 11 बजे निफ्टी 142.15 अंक की उछाल के साथ 18303.70 अंक के रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी कल गुरुवार को सेंसेक्स 425.74 अंक की मजबूती के साथ 60,737.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 169.80 अंक की तेजी के साथ 18,161.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 176.03 अंक की उछला और 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 60,913.08 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.65 फीसदी की तेजी और 118.50 अंक की छलांग के साथ 16,280.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।