Share Market में तूफानी तेजी जारी

News Aroma Media
1 Min Read

मुम्बई: रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में प्रगति की गुंजाइश से निवेशकों को मनोबल गुरुवार को भी बढ़ रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.8 प्रतिशत यानी 1,047 अंक की बढ़त में 57,864 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.8 प्रतिशत यानी 312 अंक की तेजी में 17,287 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में एचडीएफसी, टाइटन जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई लाइफ और रिलायंस के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही। एनएसई में आईटी को छोड़कर शेष सभी समूहों के सूचकांक में तेजी दर्ज की गयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया जिससे घरेलू बाजार को राहत मिली है।

कच्चे तेल के दाम भी लुढ़क रहे हैं और युद्ध का तनाव भी कम हो रहा है और इसी कारण विदेशी निवेश लिवाली कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण निवेश धारणा मजबूत हुई है।

Share This Article