रांची: पत्रकार बैजनाथ महतो पर हमला करने वाले आरोपी की चार दिनों बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह धरने पर बैठे हैं। मौके पर सिंह ने कहा है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती,तब तक धरना जारी रहेगा।
प्रेस क्लब में अध्यक्ष के साथ अलग-अलग मीडिया हाउस के पत्रकार भी धरने पर बैठे हैं।
उल्लेखनीय है कि रांची सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में बीते शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने समाचार प्लस के वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया गया था।
बैजनाथ तिरिल तालाब के पास गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे। देर रात तीन बजे पीसीआर टीम की नजर उन पर पड़ी तो उठाकर रिम्स में भर्ती कराया।
उनके गर्दन और सिर पर घातक हथियार से प्रहार के निशान पाए गए हैं। उन्हें रिम्स के न्यूरो वार्ड के आइसीयू में भर्ती किया गया है।
चिकित्सकों के अनुसार बैजनाथ की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। बैजनाथ महतो रिम्स में जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे हैं।
दूसरी ओर समाजसेवी नवीन केरकेट्टा ने धरना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बैजनाथ महतो को इलाज के लिए 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।