चाईबासा: सदर अस्पताल चाईबासा (Sadar Hospital Chaibasa) और चाईबासा गांधी टोला (Chaibasa Gandhi Tola) में लगभग 5 माह पहले चोरी की दो घटनाएं हुई थीं।
अब जाकर सदर थाना (Sadar Thana) प्रभारी प्रवीण कुमार ने चोरी के सामान के साथ दो चोरों को दबोच लिया है। अब यह पुलिस के लिए कुछ खास बात है या उसकी कार्यशैली पर सवाल उठाती है,यह सोचने की बात है।
दोनों चोरों को भेजा गया जेल
सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 30-31अक्टूबर 2022 को रात्त में सदर अस्पताल चाईबासा क्षेत्र के राम मोहन साह और चाईबासा गांधी टोला (Chaibasa Gandhi Tola) के रजत कुमार घोष के घर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की थी।
अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी ने इस मामले के अनुसंधान (Research) के क्रम में रविवार को सदर अस्पताल परिसर (Sadar Hospital Complex) से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने इस चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
इसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी किए गए कुछ सामानों को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार चोरों में 22 साल का रमेश कारवा उर्फ हाथी और 20 साल का जगरन्नाथ कारवा उर्फ भुटलू शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया।
बरामद सामान
सोने की अंगूठी – 03 नग, कांसा का थाली – 04 नग, कासा का गिलास 04 नग, कासा का कटोरी – 04 नग, स्टील का थाली 03 नग, स्टील का गिलास 03 नग।