Baba Vanga Bhavishyavani : बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम दुनिया के सबसे मशहूर भविष्यवेत्ताओं (Famous Prophets) में लिया जाता है।
बाबा वेंगा के समर्थक मानते हैं कि उनके द्वारा की गई ज्यादातर भविष्यवाणियां (Predictions) सही साबित हुई हैं।
आपको बता दें कि बाबा वेंगा (Baba vanga predictions) ने साल 2023 को लेकर भी कई खतरनाक भविष्यवाणियां (Dangerous Predictions) की हैं, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी।
अगर बाबा वेंगा (Baba Vanga) की यह भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं तो साल 2023 कोरोनाकाल की तुलना में ज्यादा भयानक गुजरेगा।
2023 में खतरनाक बायोवेपन का होगा प्रयोग
बाबा वेंगा ने साल 2023 को लेकर एक खतरनाक भविष्यवाणी की है।
उन्होंने कहा है कि इस साल खतरनाक बायोवेपन (Dangerous Bioweapon) का प्रयोग देखने को मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो दुनिया की बड़ी आबादी पर मौत का खतरा मंडरा रहा है।
बाबा वेंगा ने बायोवेपन (Bio Weapon) को लेकर यह भी कहा है कि इसका इस्तेमाल किसी बड़े देश द्वारा इंसानों की वृहद आबादी (Large Population) पर किया जा सकता है।
क्या होता है बायोवेपन?
आपको बता दें कि बायोवेपन उस हथियार को कहते हैं जिसे बनाने के लिए सूक्ष्म जीवों वायरस और बैक्टीरिया (Microbes Viruses and Bacteria) का इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक तरीके का जैविक हथियार होता है जो एक बार में लाखों-करोड़ों की आबादी (Population) को मौत की नींद सुला देता है।
इसके जरिए किसी तरह का विस्फोट नहीं होता बल्कि यह लोगों को बीमार बना कर मौत के घाट उतारता है।
कौन हैं बाबा वेंगा?
दुनिया के मशहूर भविष्यवेत्ताओं (Famous Prophets) में शामिल बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था।
जब उनकी उम्र महज 11 साल थी, तब इनकी आंखों की रोशनी चली गई। साल 1996 में बाबा वेंगा की मौत हो गई।
बाबा वेंगा के समर्थकों (Supporters) का कहना है कि उनके द्वारा कही जाने वाली 90% भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं।