मुंबई: देश के शेयर बाजार में लगातार तीन सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया।
मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी 70 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
करीब 10.48 बजे सेंसेक्स 327.76 अंकों की गिरावट के साथ 49,927.99 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 69.65 अंकों की गिरावट के साथ 14,720.30 पर बना हुआ था।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से मामूली गिरावट के साथ 50,212.25 पर खुला और 49,226.45 तक टूटा, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान संसद का ऊपरी ऊपरी स्तर 50,250.17 रहा
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 14,789.05 पर खुला और 14,794.60 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,714.75 रहा।
जानकार बताते हैं कि मुनाफावसूली हावी होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी आई। पिछले सत्र में संसद और निफ्टी दोनों ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ था।