ट्रक चालक खिड़की से थूक रहा था गुटका, तभी मेयर आशा लकड़ा की कार में मार दी टक्कर

Central Desk
3 Min Read

रांची: वाहन चलाते समय एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है। ऐसा ही हुआ बोकारो जिले के बेरमो थाना क्षेत्र में फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर। यह हादसा Ranchi की मेयर आशा लकड़ा के साथ हुआ, जो गिरिडीह के मधुबन में BJP के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से रांची लौट रही थीं।

इसी बीच एक Truck ने उनकी कार में टक्कर मार दी। घटना के समय उनके साथ उनके दो अंगरक्षक और दो अन्य सहयोगी भी मौजूद थे। हालांकि गनीमत रही कि मेयर समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए। यह घटना फुसरो ओवरब्रिज (Phusro Overbridge) पर हुआ, जब उनकी कार के अगले हिस्से में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी।

Overbridge पर वाहन मालिक के आने के इंतजार करने के बाद वह बेरमो थाना चली गईं। थाना में कार की मरम्मत करवाने के ट्रांसपोर्टर (Transporter) के भरोसा देने के बाद महापौर Ranchi के लिए निकलीं। ट्रक मालिक देवघर का है।

Car की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया

जानकारी के अनुसार ट्रक (JH15 टी 9682) बालीडीह डालमिया सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) से सीमेंट लेकर डोभी जा रहा था। रांची महापौर अपनी Car (JH 01 DJ 2992) से दो अंगरक्षकों व दो सहयोगियों के साथ मधुबन में BJP के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से रांची लौट रही थीं। तभी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। Car की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

लकड़ा ने बताया कि ऑवरब्रिज (Overbridge) पर ट्रक चालक ने ट्रक से गुटका थूकते हुए उनकी Car में टक्कर मार दी। यदि कार तेज रफ्तार में होती तो कार ओवरब्रिज से नीचे गिर जाती। ट्रक चालक ने बताया कि वाहन डालमिया सीमेंट में ट्रांसपोर्टर के अधीन चलता है। ओवरब्रिज पर गाय बैठी थी। उसे बचाने के क्रम में Car में टक्कर हो गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की जानकारी पाकर BJP जिला मंत्री विक्रम पांडेय समेत कई लोग वहां पहुंच गये। बहरहाल, मेयर की कार को दुरुस्त कराने का ट्रक मालिक की ओर से भरोसा मिलने के बाद कोई बड़ा बवाल नहीं हुआ। ट्रक मालिक मौके पर नहीं आता तो हंगामा होने की आशंका थी।

Share This Article