रामगढ: रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा लाइन होटल के पास अहले सुबह तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।
इससे स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वाहन में सवार दो लोग दूसरे वाहन में सवार होकर इलाज के लिए भेजे गए। जबकि एक व्यक्ति वाहन में ही देर तक पड़ा रहा।
नवादा से रांची की ओर आ रहे थे स्कॉर्पियो सवार
घटना की सूचना मिलते ही मांडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस में सवार कर रांची स्थित रिम्स इलाज के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि उक्त वाहन में सवार तीन लोगों में दो लोग आर्मी के जवान थे।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो (बीआर27 ई/8751) में सवार होकर तीन लोग नवादा से रांची की ओर जा रहे थे। तभी दुर्गा लाइन होटल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बरगद के पेड़ से टकरा गई।
पुलिस दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर थाने ले आई है।