जल्द आ रही 2021 Maruti Swift Facelift, बेहतर लुक और फीचर्स में है कार

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: सबसे पॉप्युलर हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट नए अवतार में लॉन्च होने वाली है। यह कार बेहतर लुक और फीचर्स में है।

2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट Maruti Swift Facelift में नई ग्रिल, डुअल टोन एक्सटीरियर और नया इन्फोटेनमेंट सिस्टस समेत कई धांसू और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसके बाद यह हैचबैक और ज्यादा खास हो जाएगी।

हाल ही में इसकी टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी थी।

2021 Suzuki Swift Redesign And Concept | Suzuki swift sport, Suzuki swift, Suzuki

मालूम हो ‎कि मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को पिछले साल ही इंटरनैशनल मार्केट में उतार दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

2021 Maruti Swift facelift India launch in February - Autocar India

लेकिन भारत में इसका बेसब्री से इंतजार होता रहा और अब जाकर नई और बेहतर मारुति स्विफ्ट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी है।

2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में नई अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेगी।

2021 Maruti Swift Launch In Feb – More Power, Better Mileage, New Color

इस साल लॉन्च होने वाली 2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट के हायर वेरियंट में डुअल टोन एक्सटीरियर के साथ ही ब्लैक रूफ भी देखने को मिलेगा।

वहीं 360 डिग्री व्यू के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

Maruti Suzuki Swift Facelift 2021 Launch Date In India Maruti Swift 2021 New Model New Maruti Suzuki Swift Car Price In India Maruti Suzuki Swift Facelift 2021 Specifications Maruti Suzuki Swift Facelift

वहीं इंजन की बात करें तो मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, जो कि 90 एचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

All new Suzuki SWIFT 2021 - YouTube

माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन को मार्च 2021 में लॉन्च कर सकती है।

हाल ही में गुजरात में इस कार की टेस्टिंग के दौरान झलक दिखी, जिसके मुताबिक फॉगलाइट और बंपर में किसी तरह का खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है, लेकिन इसमें क्रोम का स्ट्रक्चर कुछ अलग जरूर है।

Share This Article