धनबाद : जिले के मैरानवाटांड़ गांव में शोहदों के सामूहिक दुष्कर्म की शिकार अर्धविक्षिप्त महिला का कोई पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने शुक्रवार को भी महिला की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इधर ग्रामीणों का कहना है कि घटना को अंजाम देनेवाले युवकों ने ही घटना के बाद महिला को किसी गाड़ी में बैठा कर कहीं बाहर भेज दिया। उसके साथ अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है।
पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि महिला की कोई पहचान नहीं है और ना ही कोई ठौर ठिकाना। इससे उसे ढूंढने में परेशानी हो रही है।
यदि महिला भटकते हुए जामताड़ा की ओर निकल गई है तो उसकी खोजबीन के लिए नारायणपुर थाना से संपर्क कर ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।
आठ नवंबर को मैरानवाटांड़ में गांव के ही चार युवकों द्वारा भटककर आई अर्धविक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया था। घटना के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर करते हुए पूर्वी टुंडी थाना में शिकायत की है।
वहीं आरोपित चारों युवकों को पकड़ने में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पूर्वी टुंडी पुलिस कई बार आरोपित युवकों की तलाश में उनके घर गई, लेकिन वे फरार मिले।
हालांकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि तीन युवक चोरी-चुपके गांव में ही रह रहे हैं। अगर पुलिस सख्ती बरते तो वे पकड़ में आ जाएंगे। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।