मुंबई: किआ मोटर्स की कार किआ कारेंस (Kia Carens) का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि अब ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि कंपनी ने भारत में अपनी नई मेड-फॉर-इंडिया कार किआ कारेंस लॉन्च कर दी है।
इस 7 सीटर MPV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपए है। इसे पेट्रोल और डीजल के कुल 19 वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
इसके मॉडल 5 ट्रिम्स, 3 इंजन और 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेंगे। कारेंस को पिछले साल दिसंबर में शोकेस किया गया था।
किआ कारेंस को 5 ट्रिम लेवल्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में खरीद पाएंगे। इसके अलग-अलग ट्रिम में 6 और 7 सीटर के ऑप्शन मिलेंगे। बता दें कि 14 जनवरी, 2022 से बुकिंग शुरू होने के बाद से सिर्फ एक महीने में इसे 19,089 बुंकिग मिल चुकी है।
किआ कारेंस में 3 इंजन ऑप्शन
किआ कारेंस में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल इंजन शामिल हैं।
इन इंजन को 3 ट्रांसमिशन 6MT, 7DCT या 6AT के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि कारेंस के प्रति किलोमीटर मेटेनेंस का खर्च 37 पैसा है। वहीं इसका माइलेज 18.4 KM/L तक होगा।
किआ कारेंस के वैरिएंट का माइलेज
G1.5 इंजन के 6MT ट्रांसमिशन का माइलेज 15.7 KM/L
G1.4T इंजन के 6MT ट्रांसमिशन का माइलेज 16.2 KM/L
G1.4T इंजन के 7DCT ट्रांसमिशन का माइलेज 16.5 KM/L
D1.5 इंजन के 6MT ट्रांसमिशन का माइलेज 21.3 KM/L
D1.5 इंजन के 6AT ट्रांसमिशन का माइलेज 18.4 KM/L
10 हाई-सेफ्टी फीचर्स से लैस
किआ कारेंस में 10 हाई-सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, ESC, VSM, HAC, DBC, ABS, BAS और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सभी 5 ट्रिम लेवल्स में स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध कराया गया है, जो किआ कारेन्स को सबसे सुरक्षित पारिवारिक वाहन में से एक बनाता है।
1. 10.25-इंच HD टचस्क्रीन नेवीगेशन नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट के साथ
2. BOSE प्रीमियम साउंड सिस्टम 8 स्पीकर्स के साथ
3. केबिन सराउंड 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग
4. स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर वायरस और बैक्टेरिया प्रोटेक्शन के साथ
5. वेंटीलेटेड फ्रंट सीट
6. मल्टी ड्राइव मोड्स (स्पोर्ट/ईको/नॉर्मल) एंबिएंट मूड लाइटिंग से जुड़े हुए
7. सेकेंड रो सीट ‘वन टच ईजी इलेक्ट्रिक टम्बल’
8. स्काई लाइट सनरूफ
8 कलर ऑप्शन मिलेंगे
किआ कारेंस में 3 नए कलर्स के साथ 8 कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए कलर्स में इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर शामिल हैं।
वहीं, इसे इनटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट में भी खरीद पाएंगे।