The Warrior की टीम ने राम पोथिनेनी का पुलिस लुक जारी किया

News Aroma Media
1 Min Read

चेन्नई: निर्देशक एन लिंगुसामी की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर द वॉरियर की टीम ने शनिवार को उगादी के शुभ अवसर पर फिल्म में अभिनेता राम पोथिनेनी का पुलिस लुक जारी किया।

टीम ने जो नया पोस्टर जारी किया है, उसमें राम पोथिनेनी पुलिस की वर्दी में बाइक चला रहे हैं।

फिल्म इस साल 14 जुलाई को दुनिया भर में स्क्रीन पर हिट होने वाली है।

श्रीनिवास चित्तूरी श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन के बैनर तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जबकि पवन कुमार इसे प्रस्तुत कर रहे हैं।

आधी पिनिसेट्टी इस फिल्म में एक खूंखार विलेन का किरदार निभा रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

2021 में सीटीमार की शानदार सफलता के बाद द वॉरियर प्रोडक्शन हाउस का नया उद्यम है।

फिल्म में कृति शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें अक्षरा गौड़ा एक महत्वपूर्ण और दिलचस्प किरदार निभाएंगी। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

Share This Article