मेदिनीनगर: ज़िले के हैदरनगर थाना के चचेरिया गांव निवासी चौकीदार कुंदन कुमार के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट किया है।
इस संबंध में चौकीदार ने हैदरनगर थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
चौकीदार ने आवेदन में गांव के छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि चौकीदार कुंदन कुमार के साथ गांव के ही लोगों ने मारपीट किया है, जिसके विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने दोषी चाहे जो भी हो जांच कर उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी।