तीखी गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज, रांची सहित कई जगह तेज हवाएं, मेघ गर्जन और बारिश…

शनिवार को रांची में दिन में कड़ी धूप होने के बाद दोपहर समाप्त होते-होते मौसम बदलने लगा और तेज हवा और बादलों की गर्जन के साथ बारिश भी शुरू हो गई

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची : लंबे समय तक गर्मी (Heat) ने परेशान करने के बाद अब जाकर कुछ राहत दी है। ऐसा इसलिए कि पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से झारखंड में राजधानी रांची (Ranchi) सहित कई जिलों में मौसम ने मिजाज बदलना शुरू कर दिया था।

शनिवार को रांची में दिन में कड़ी धूप होने के बाद दोपहर समाप्त होते-होते मौसम बदलने लगा और तेज हवा और बादलों की गर्जन के साथ बारिश भी शुरू हो गई।

अन्य जिलों से भी बारिश और मेघ गर्जन (Rain and Thunder) की खबर है। पहले ही मौसम विभाग ने रांची के साथ-साथ कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी।

तीखी गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज, रांची सहित कई जगह तेज हवाएं, मेघ गर्जन और बारिश…-The weather changed after the scorching heat, strong winds, thunder and rain in many places including Ranchi…

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से इस मौसम में सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीखी गर्मी के बाद बदला मौसम का मिजाज, रांची सहित कई जगह तेज हवाएं, मेघ गर्जन और बारिश…-The weather changed after the scorching heat, strong winds, thunder and rain in many places including Ranchi…

लोगों को सुरक्षित स्थान में शरण लेने को कहा गया है। साथ ही पेड़ के नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा किसानों (Farmer) से भी अपील की गई कि इस मौसम में वे खेतों में ना जाएं, मौसम के सामान्य होने तक का इंतजार करें।

Share This Article