पलामू में डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला के साथ की गई मारपीट

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी कला के गोला पर डायन बिसाही मामले को लेकर पूनम देवी के साथ मारपीट की गई।

मारपीट में घायल पूनम देवी को उसके परिजनों ने हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता देखते हुए उसे मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया।

मारपीट करने वालों में शुकर चौधरी, गुड़िया देवी, सरिता देवी, बहादुर चौधरी एवं अन्य लोग शामिल थे।

महिला के परिजनों ने बताया कि मामला डायन बिसाही से संबंधित है।

पहले भी इन लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी, जिसका मामला अभी भी देवरी ओपी में चल रहा है, उसी पुरानी मामले को लेकर पुनः मारपीट की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक मामले की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई है।

Share This Article