साहिबगंज: पुराना पलासबोना गांव के पास खेत में काम कर रही एक महिला को सांप ने डस लिया। जिससे वह मौके पर ही मुर्छित हो गई। घटना के बाद खेत के मालिक उसे इलाज के लिए पाकुड़ अस्पताल ले गया। जहाँ उसका इलाज जारी है।
महिला का परिचय
हेबेजूर सेख के धान के खेत निकाई कर रहे महिला मजदुर पाकुड़ थाना क्षेत्र के सेजा निवासी छोटकी (40) को सांप ने दाहिना हाथ की अंगुली में डस लिया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।