नई दिल्ली: पारिवारिक विवाद (Family Dispute) में आपने जमीन, संपत्ति और घर का बंटवारा सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी पति के बंटवारा के बारे में सुना है?
लेकिन एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया जहां किसी जमीन-जायदाद (Real Estate) का नहीं बल्कि पति का बंटवारा हुआ। दरअसल अपनी दो पत्नियों को के पति का हफ्ते के हिसाब से बंटवारा हुआ।
एक व्यक्ति 2 महिलाओं के साथ आपसी सहमति (Agreement) से हफ्ते में 3-3 दिन उनके साथ रहेगा और रविवार के दिन अपनी मर्जी से जिस महिला के साथ रहना चाहे रह सकता है, मतलब पति को रविवार के दिन फ्री टाइम (Time) देने का फैसला किया।
मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है
ग्वालियर कुटुंब अदालत (Gwalior Family Court) के एक वकील (Advocate) ने यह जानकारी दी।
इस मामले में व्यक्ति ने पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी कर ली थी और Advocate के अनुसार हिंदू कानून के तहत पहली पत्नी से बिना तलाक के दूसरा विवाह गैर-कानूनी (Illegal Marriage) होने के बावजूद तीनों ने सहमति से समझौता किया है।
Advocate हरीश दीवान ने इस ‘समझौते’ को हिंदू विवाह कानून के तहत अवैध करार दिया है।
Advocate के अनुसार दोनों महिलाओं को युवक ने अलग-अलग फ्लैट (Flat) भी दिया है और अपना वेतन भी आधा-आधा दोनों महिलाओं के साथ बांटने का फैसला किया है।
मामला मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) का है जहां पर कुटुंब न्यायालय (Family Court) में यह केस सामने आया।
क्या है मामला
काउंसलर हरीश दीवान ने News 18 हिंदी से बात करते हुए बताया कि सीमा नाम की 28 साल की युवति सीमा की शादी साल 2018 में हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में काम करने वाले एक इंजीनियर (Engineer) से हुई थी।
दोनों ने दो साल तक एक साथ समय बिताया और दोनों का एक बेटा भी हुआ। साल 2020 के लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उसके पति ने सीमा को उसके होम टाउन (Home Town) Gwalior पहुंचा दिया।
जिसके बाद काफी दिनों तक उसने सीमा को वापस नहीं बुलाया।
दूसरी पत्नी से भी उस आदमी की एक बेटी
शादी के बाद पति और पत्नी के बीच लंबे टाइम (Long Time) तक दूरी रहने की वजह से महिला के पति का उसके Office की एक कलीग के साथ अफेयर हो गया।
धीरे धीरे वे दोनों ही करीब आते गए और Lockdown के दौरान दोनों साथ भी रहने लगे। दोनों के बीच धीरे धीरे प्यार पनपा और दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया। बता दें कि दूसरी पत्नी से भी उस आदमी की एक बेटी है।
पति के साथ बहस के बाद सीमा वापस ग्वालियर आ गई
जब उस आदमी की पहली पत्नी सीमा को उसकी दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वह Gurugram पहुंच गई। अपने पति के साथ बहस होने के बाद वो वापस Gwalior आ गई।
फिर उसने अपने बेटे की परवरिश के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए अदालत में मामला दायर करने का फैसला किया।
जब सीमा के पति को अदालत में मामला दायर करने के बारे में पता चला तो उन दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई।
उसके बाद उन दोनों ने काउंसलर (Counselor) की सहायता भी ली। जहां पर उसके पति ने सीमा को बताया कि बच्चे की परवरिश के नाम पर उसे काफी कम पैसे मिलेंगे।