रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं प्रगति के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और अपने उल्लेखनीय योगदान से देश-विदेश में नाम रोशन कर रही हैं।
वे शुक्रवार को पूर्वी भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और महिला समूहों की भूमिका विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन (National Conference) को संबोधित कर रहे थे।
सम्मेलन का आयोजन
सम्मेलन का आयोजन जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) में सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (C3), जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) एवं द इंडियन एसोसिएशन फॉर वोमेंस स्टडीज (IAWS) ने संयुक्त रूप से किया।
प्रत्येक बालिका को उचित शिक्षा
Governor ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के सशक्तिकरण (Empowerment) का सशक्त साधन है।
इसलिए प्रत्येक बालिका को उचित शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि एक लड़का शिक्षा प्राप्त करता है, तो वह अकेला शिक्षित होता है लेकिन अगर किसी परिवार में एक लड़की शिक्षा ग्रहण करती है, तो पूरे परिवार को लाभ होता है।
लैंगिक भेदभाव (Discrimination) के उन्मूलन और बालिका शिक्षा में सुधार के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ महत्वपूर्ण है।
सम्मेलन को जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) के निदेशक डॉ. जोसेफ एम. कुजूर, सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (C3) की कार्यकारी निदेशक डॉ. अपराजिता गोगोई, द इंडियन एसोसिएशन फॉर वोमेंस स्टडीज (IAWS) की अध्यक्ष प्रो. इशिता मुखोपाध्याय आदि ने भी संबोधित किया।