पेइचिंग में मुख्य लोगों में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बीजिंग: 1 जनवरी, 2021 से चीन के कई क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ। पेइचिंग में भी सबसे पहले 18 से 59 साल की उम्र वाले 9 प्रकार के लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा, जिनमें सामुदायिक कार्यकर्ता, विदेश जा रहे कर्मचारी और पोर्ट स्टीवडोर्स आदि शामिल हैं।

पेइचिंग के स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता काओ श्याओचुन ने 3 जनवरी को कहा कि जानने और स्वेच्छा के आधार पर मुख्य लोगों में कोरोना टीका लगाने का काम किया जाएगा।

लक्ष्य है कि जिन लोगों को वैक्सीन लगाने की आवश्यकता है, उन्हें लगाया जाएगा।

पेइचिंग के एक वैक्सीन बूथ पर महामारी की रोकथाम के कदम सख्त हैं।

टीका लेने वालों को सभी जानकारी बताने के बाद सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना पड़ता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोग टीका लगाने के बाद बूथ में आधे घंटे तक ठहरेंगे, अगर कोई असामान्यता नहीं होती है तो अपने घर जा सकते हैं।

बताया जाता है कि अब पेइचिंग में टीका लगाने के 220 बूथ खुले हैं।

1 और 2 जनवरी को 73,537 लोगों ने टीका लगवाया, जिनमें गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रिया नहीं आयी।

उधर चीन में अब कुल 18 उद्यमों ने अपने अपने कोविड-19 के वैक्सीन के विकास के मुताबिक उत्पादन क्षमता निर्माण शुरू किया है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article