रांची: कोरोना को हराने के लिए विगत 16 जनवरी को शुरू हुआ टीकाकरण अभियान में एक सौ करोड़ खुराक लगाने का कीर्तिमान भारत ने बनाया है, जो दुनिया के लिए एक रिकार्ड है।
आज पूरी दुनिया भारत को अचंभे से देख रही है। यह बात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने गुरुवार को कही।
दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में लगे उन देश के तमाम वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सीय सहयोगियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया है, जिनके सक्रिय योगदान से यह विश्व रिकार्ड बन सका है।
दास ने कहा कि कोरोना शुरू होने के बाद भारत को लेकर जो आशंकाएं जतायी गयी थी। विपक्ष के नेताओं ने जो दुष्प्रचार कर अड़ंगेबाजी की थी उसे प्रधानमंत्री ने जिस कुशलता से झुठलाया और कोरोना की जंग में भारत को उच्च शिखर पर पहुंचाया, वह काबिले तारीफ है।
दुनिया के सबसे विशाल देश में सबसे तेज टीकाकरण अभियान में एक के बाद एक कीर्तिमान बनाना मोदी की देन है, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।