विदेश

चौंकिए मत!, जानिए कैसे AI से लैस स्मार्ट पुलिस स्टेशन बन रहा इस शहर में…

AI Equipped Smart Police Station: तकनीक की दुनिया में रोज विकास के नए-नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि दुबई में दुनिया का पहला तैरता हुआ AI से लैस स्मार्ट पुलिस स्टेशन (Equipped Smart Police Station) बनेगा।

दुबई पुलिस (Dubai Police) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इस पुलिस स्टेशन की शुरुआत वर्ष 2026 में होगी। इस प्रोजेक्ट पर दुबई की सरकार दो अरब दिरहम खर्च करेगी।

पुलिस स्टेशन से कुल 27 तरह की सुविधाएं मिलेंगी

भारतीय रुपये में एक दिरहम की कीमत 23 रुपये है। दुबई पुलिस के प्रवक्ता फैसल अल तामिमि का कहना है कि विश्व स्तरीय पुलिस स्टेशन सभी सुविधाओं से लैस होगा। वहीं समुद्री सीमा में जहाज चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

आपात स्थिति में उन्हें तत्काल मदद मिल सकेगी। इस थाने में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण (Special Training) दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस पुलिस स्टेशन से कुल 27 तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें अपराध नियंत्रण, यातायात रिपोर्ट समेत पुलिस से जुड़ी कई किस्म की अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker