दुनिया के पहले एक लाख टन वजनी डीप C1 एनर्जी स्टेशन का इस्तेमाल शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

बीजिंग: चीन द्वारा विकसित और निर्मित दुनिया के पहले एक लाख टन वजनी गहरे जल के अर्ध-पनडुब्बी उत्पादन और भंडारण मंच—डीप सी1 एनर्जी स्टेशन का 14 जनवरी को शांगतोंग प्रांत के यानथाई में औचपारिक तौर पर इस्तेमाल शुरू हुआ।

यह चीन के गहरे जल के तेल और गैस क्षेत्र विकास क्षमताओं और गहरे जल अपतटीय इंजीनियरिंग उपकरण निर्माण स्तर में सफलता का प्रतीक है।

डीप सी1 एनर्जी स्टेशन एक गहरे जल का उत्पादन ऑपरेशन मंच है, जिसमें तेल व गैस प्रसंस्करण, घनीभूत तेल भंडारण और तेल-गैस निर्यात आदि कार्य एक साथ संचालित हो सकते हैं।

इस एनर्जी स्टेशन का इस्तेमाल चीन के पहले 1,500 मीटर गहरे पानी के गैस क्षेत्र को विकसित करने के लिए किया जाएगा।

गैस क्षेत्र को उत्पादन में लाने के बाद, यह चीन के ग्रेटर बे एरिया में एक चौथाई आवासीय गैस की मांग को पूरा करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि डीप सी1 एनर्जी स्टेशन 4 महीने से अधिक समय तक तेल और गैस उत्पादन सुविधाओं की स्थापना और कमिशनिंग का कार्य करेगा। इस साल के जून में इसका संचालन शुरू होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article