Infinix Note 50s 5G+: Infinix भारतीय बाजार में अपनी Note 50 सीरीज के तहत एक अनोखा स्मार्टफोन, Infinix Note 50s 5G+, लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन 18 अप्रैल को पेश होगा और खास बात यह है कि इसमें माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी के जरिए सेंट (खुशबू) फीचर होगा। Note 50x के बाद यह सीरीज का अगला मॉडल है, जो टाइटेनियम ग्रे, रूबी रेड और मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर ऑप्शंस में आएगा।
जानें लॉन्च डेट और फोन के फीचर्स
Infinix ने कंफर्म किया है कि Note 50s 5G+ भारत में 18 अप्रैल को लॉन्च होगा। हालांकि, अभी इसके पूरे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऑफिशियल टीजर से पता चला है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 रियर कैमरा होगा। यह फोन अपनी अनोखी सेंट टेक्नोलॉजी के चलते सुर्खियों में है, जिसे कंपनी ‘एनर्जाइजिंग सेंट-टेक’ कह रही है।
सेंट टेक्नोलॉजी का कमाल
यह टेक्नोलॉजी फोन के वीगन लेदर बैक पैनल में माइक्रोस्कोपिक कैप्सूल्स के जरिए काम करती है, जिसमें फ्रेगरेंस के कण मौजूद होते हैं। ये कैप्सूल धीरे-धीरे हल्की और ताजगी भरी खुशबू छोड़ते हैं। Infinix का दावा है कि यह सेंट 6 महीने तक बरकरार रह सकता है, हालांकि यह इस्तेमाल, तापमान और आर्द्रता जैसे कारकों पर निर्भर करेगा। यह फीचर यूजर्स को विजुअल और टच के अलावा एक नया अनुभव देगा।
ये होगी कीमत
Infinix India के CEO अनीश कपूर ने कहा, “हम नवाचार के लिए प्रयासरत हैं। एनर्जाइजिंग सेंट-टेक ऐसा ही एक कदम है, जो फोन को न सिर्फ स्टाइलिश बनाता है, बल्कि उससे अच्छी खुशबू भी देता है।” कपूर ने संकेत दिया कि भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी, जो इसे सेंट फीचर वाले फोन के लिए किफायती बनाता है। Note 50s 5G+ अपने अनूठे कॉन्सेप्ट और बजट-फ्रेंडली कीमत के साथ बाजार में हलचल मचा सकता है।