कोडरमा : झारखंड में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक मामला अभी सलटा नहीं की, दूसरा मामला सामने आ रजा है।
ताजा मामला कोडरमा जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र का है, जहां साइकिल बनवाने बाजार गई एक नाबालिग छात्रा को कुछ युवकों ने अगवा कर लिया।
इसके बाद जंगल में ले जाकर रातभर गैंगरेप किया। सुबह सड़क से सटे जंगल में छोड़कर सभी फरार हो गए।
वहां से भटकते हुए पैदल चलकर थाना दिखा तो वह मदद मांगने पहुंची। जिसके बाद छात्रा के पिता को घटना की सूचना दी गई और छात्रा को डोमचांच पुलिस के जिम्मे कर दिया गया।
मामले में डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यन्त सिंह ने बताया कि फिलहाल छात्रा कुछ भी बताने में असमर्थ है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
क्या है मामला
डोमचांच पुलिस को पीडिता के पिता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस साढ़े दस बजे उसकी बेटी साइकिल बनाने घर से बाजार की तरफ गई थी।
कहीं पता नही चला तो करीब आठ बजे इसकी सूचना डोमचांच थाना को दी थी।
वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छात्रा को कुछ युवकों ने पहले अगवा किया, फिर उसे रातभर धनवार के सीमावर्ती इलाके के जंगल में बंधक बनाए रखा और सामूहिक दुष्कर्म करते रहे।
बाद में नाबालिग को सड़क से सटे जंगल में छोड़कर सभी फरार हो गए।
हिरासत में एक युवक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है। जिसमें गांव के ही एक कोचिंग संचालक से पूछताछ की गई।
बुधवार सुबह पुनः कोचिंग जाकर गैरहाजिर छात्रों की जानकारी ली गई और उनपर दबाव बनाया गया तो गांव के ही एक युवक शुभम कुमार राणा, पिता सन्दीप राणा शक के घेरे में आ गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्या कहती है पुलिस
डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यन्त सिंह ने बताया कि फिलहाल सनहा दर्ज कर छात्रा की खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में छात्रा को धनवार थाना से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
छात्रा कुछ भी बताने में फिलहाल असमर्थ है। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा। वहीं धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि छात्रा को डोमचांच थाना प्रभारी के हवाले कर दिया गया है।